College Bhagawan Adarsh P. G. College, Chakrapanpur Azamgarh

College Facility

Welcome to College

महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधायें

1. महाविद्यालय के प्रत्येक संकाय में मानक के अनुसार प्राध्यापक।

 2. समुन्नत पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था।

3. सभी प्रयोगात्मक विषयों के लिए सुसज्जित, संसाधनयुक्त प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था ।

4. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का मैदान तथा इससे सम्बन्धित क्रीड़ा सामग्रियाँ उपलब्ध हैं।

5. भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सौजन्य से महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 200 छात्रों की इकाई स्थापित है। इसमें स्नातक स्तर के छात्रों को सहभाग मिलता है। प्रथम व द्वितीय वर्ष में 120 घण्टे की सार्वजनिक सेवा करने पर रा०से०यो० (राष्ट्रीय सेवा योजना) प्रमाण पत्र दिये जाते है जो शैक्षिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण सावित होते हैं।

6. महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों के सम्बर्धनार्थ रोवर्स रेंजर्स की इकाई कार्यरत है जिसमें 50 छात्र/छात्राओं का प्रतिभाग निर्धारित है।

7. छात्रों का भौतिक युग के अनुरूप सामर्थ्यवान बनाने हेतु महाविद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था की गई है।

8. विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार विभिन्न विषयों के छात्रों के लिए शैक्षणिक यात्रा की व्यवस्था की गई है। छात्रों के समक्ष उत्पन्न विभिन्न कठिनाइयों के उचित समाधान हेतु महाविद्यालय के संयोज में छात्र कल्याण परिषद का गठन किया गया है, इस परिषद के द्वारा छात्र/छात्राओं की समस्याओं का निराकरण

9. किया जाता है। 10 विद्यार्थियों के कलात्मक रूचि लेखन पटुता एवं नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करने के लिए महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद का गठन किया गया है जिसके द्वारा समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। 11. महाविद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्र तथा छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। वी०एड०, बी०टी०सी० तथा बी०पी०एड० के छात्र/छात्राओं को छात्रावास में रहना अनिवार्य है। प्राचार्य डॉ० सहजानन्द पाण्डेय मो०नं० : 9452479567 प्रबन्धक वंश बहादुर सिंह To:9451392911, 8808975767 कार्यालय { 9450591770 9532049831